Suvichar in Hindi collection
Suvichar – सुविचार इस शब्द में ही विचार आता है और जहा विचारों की बाते होती है, क्यूना महान लोगे के सुविचार पढ़े… क्योकि जिन लोगों ने कुछ कर दिखाया उनके सुविचार जरुर हमारे लिए प्रेरणादायक होंगे.. सुविचार – Suvichar पढ़ने के बाद हमारे मन को एक नयी उर्जा मिलती है, जो हमें हमारे सभी काम सकारात्मक उर्जा के साथ करने के लिए प्रेरित करते है…
कुछ प्रेरणात्मक सुविचार ऐसे होते हैं, जो कि हमारे अंदर न सिर्फ सकारात्मक भाव पैदा करते हैं, बल्कि हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।
इसके साथ ही हमें कठिन दौर से उभारने की भी शक्ति प्रदान करते हैं। कुछ महान व्यक्तियों ने अपने अनुभव और मनन द्वारा सर्वश्रेष्ठ विचार कहे गए हैं, जिनके बारे में आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताएंगे।
वहीं आप इस तरह के प्रेरणात्मक सुविचारों को सोशल मीडिया साइटस व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि पर पर भी अपने मित्रों, करीबियों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं या फिर इस व्हाट्सऐप और फेसबुक स्टेटस बनाकर भी इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Suvichar in Hindi – सर्वाधिक पढ़े गए 10+ सुविचार
“यदि आप कोशिश करते हो और कुछ भी हासिल नहीं होता तो उसमे आपकी कोई गलती नही है. लेकिन यदि आप जरा भी कोशिश नही करते और हार जाते है तो उसमे पूरी आप ही की गलती है।
“प्रशंसा वह हथियार है, जिससे शत्रु भी मित्र बनाया जा सकता है।” – दयानन्द सरस्वती
“बुरी पुस्तकों का पढ़ना जहर पीने के समान है।” – टालस्टाय
“जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं।
“मैंने अपने जीवन में उस इंसान से कभी कुछ नहीं सिखा जो मुझसे सहमत था” – Dudley Field Malone
“एक तो आप दिन रहते दौडिए, नहीं तो दिन आपको दौड़ायेगा” – Jim Rohn suvichar
“ज्ञान शक्ति है।
“मानव के अंदर जो कुछ सर्वोत्तम है, उसका विकास प्रशंसा तथा प्रोत्साहन के व्दारा किया जा सकता है।” – चार्ल्स श्वेव
“यदि तुम चाहते हो कि दुसरे तुम्हारी प्रशंसा करें, तो पहले तुम दूसरों की प्रशंसा करना सीखो।” – एमर्सन
“कड़ी महेनत करे और सब्र करे, आपको आपका फल जरूर मिलेगा।”
New Suvichar
हर शख्स को अपनी जिंदगी में प्रेरणा लेने की जरूरत होती है। वहीं कई बार व्यक्ति अपने काफी बुरी परिस्थितियों से गुजर रहा होता है।
ऐसे में उसे चारों तरफ नकरात्मकता ही दिखाई देने लगती है और वह आगे बढ़ने की भी उम्मीद छोड़ देता है साथ ही सफल होने के लिए प्रयास भी नहीं करता है।
ऐसे में इस तरह के सुविचार व्यक्ति के जीवन में एक नई आशा जगाने का काम करते हैं और उसके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।
वहीं महान व्यक्ति द्वारा कहे गए इस तरह के प्रेरणात्मक और सर्वश्रेष्ठ सुविचारों से व्यक्ति को अपने जीवन में मुश्किल वक्त से सामना करने में मद्द मिलती है और आगे बढ़ने का हौसला बढ़ता है।
इसलिए आप भी इस तरह के सुविचारों को जरूर पढ़े और उनका अपने जीवन में अनुसरण करने की कोशिश करें साथ ही अपने दोस्तों या फिर करीबी मित्रों से भी ज्यादा से ज्यादा इन विचारों को शेयर करें ताकि आपके दोस्त भी इन विचारों से प्रेरणा ले सकें।
“मेरे शब्दकोष में असंभव शब्द नहीं है।
“यदि आप कोशिश करते हो और कुछ भी हासिल नहीं होता तो उसमे आपकी कोई गलती नही है. लेकिन यदि आप जरा भी कोशिश नही करते और हार जाते है तो उसमे पूरी आप ही की गलती है।” –Orson Scott Card
“कोई भी मुझे मेरी आज्ञा के बिना दुखी नही कर सकता।” – Mahatma Gandhi Suvichar
“किसी आदमी को एक मछली दीजिये और आप एक दिन के लिए उसका पेट भरेंगे. किसी आदमी को मछली पकड़ना सीखा दीजिये और आप जीवन भर के लिए उसका पेट भर देंगे।
“साधारण और असाधारण में अंतर सिर्फ थोड़े सी ज्यादा मेहनत का है।” – Jimmy Johnson
“व्यायामशाला में आपके द्वारा किये गये अंतिम 3-4 प्रयासों पर ही आपके मासपेशीयो की ताकत निर्भर करती है. उस समय होने वाली तकलीफ ही आपको भविष्य में विजेता बना सकती है। लेकिन बहोत से लोगो को दर्द सहने की आदत नही होती और इसी वजह से वे पीछे रह जाते है।” – Arnold Schwarzenegger
“तीन चीजें ज्यादा समय तक नहीं छुप सकती – सूरज, चंद्रमा और सत्य।
“एक बार यदि आपने कोई दावा कर दिया तो आपको उसे निभाने के लिए कड़ी मेहनत और अनुशासन की जरुरत होती है।” Haile Gebrselassie
“चरित्र को कभी आसानी से और शांति से विकसित नही किया जा सकता। बल्कि मुश्किलों का अनुभव और मुसीबतों को सहकर, साफ़ दृष्टी रखकर, उच्च विचार रखकर और सफलता प्राप्त करके ही इसे हासिल किया जा सकता है।” – Helen Keller
“जब तक आपका सामना आपकी सबसे बड़ी कमजोरी से नही हो जाता तब तक आपको अपनी सबसे बड़ी ताकत के बारे में पता नही चलता।” – Susan Gale
Top 10 Suvichar in Hindi
हर कोई अपनी जिंदगी में खुश रहना और सफलता हासिल करना चाहता है, लेकिन सफलता उन्हीं को मिलती है, जो अपने लक्ष्य को पाने के लिए कठोर दृढ़संकल्प के साथ परिश्रम करते हैं और सच्चाई और ईमानदारी के मार्ग पर चलते हैं।
हालांकि, दुनिया में कुछ व्यक्ति ऐसे भी हैं जो सफलता को पाना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए मेहनत नहीं करना चाहते या फिर रिस्क लेने से घबराते हैं।
ऐसे लोगों को महान व्यक्तियो्ं द्वारा कहे गए इस तरह के सुविचारों से सीख लेनी चाहिए और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का प्रयत्न करना चाहिए।
“यदि आप सच बोलते हैं तो आपको कुछ याद रखने की ज़रुरत नहीं रहती।
“प्रतिभा अपनी राह स्वयं निर्धारित कर लेती है और अपना दीप स्वयं ले चलती है।”
“प्रतिभावान व्यक्ति यदि नष्ट होता है, तो बहुधा अपने ही व्दारा नष्ट होता है।” – जानसन
“अगर हम नही, तो कौन? अगर अभी नहीं, तो कब?” – John F. Kennedy
“जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वो चीजों को अलग तरह से करते हैं।
“कुसमय में साहस भी साथ छोड़ देता है।”
“कुछ पुस्तकें चलने मात्र की होती हैं, दूसरी निगाह डालने योग्य और कुछ ऐसी होती हैं, जिन्हें चबाया और पचाया जा सके।” – बेकन
“जब मै किसी को ये कहते हुए सुनता हु की, ‘जीवन बहोत कठिन है’, मै हमेशा ये पूछने के उत्सुक रहता हु की, ‘जीवन की तुलना किससे की?” – Sydney Harris
More Suvichar: Latest Suvichar in Hindi collection
Hindi Suvichar
विश्व में कई अलग-अलग तरह के लोग हैं। कुछ लोग ऐसे हैं जो कि अपने धन का घमंड करते हैं और इतने अहंकारी बन जाते हैं कि अपने सामने सभी को तुच्छ समझने लगते हैं एवं किसी को भी सम्मान नहीं देते हैं।
तो वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कि हमेशा दूसरो के अंदर की बुराईयां खोजने में लगे रहते हैं और खुद की भीतर की बुराई जानने की कोशिश भी नहीं करते हैं।
वहीं दूसरों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले एवं अत्याचारी प्रवृत्ति के लोगों को महान व्यक्ति द्वारा कहे गए इस तरह के सुविचारों से सीख लेनी चाहिए।
इसके साथ ही उन्हें अपने जीवन में जरूर अनुसरण करना चाहिए और अपने मित्रों और करीबियों को भी इस तरह के प्रेरणात्मक सुविचारों के बारे में बताना चाहिए।
“अगर हम हल का हिस्सा नहीं हैं, तो हम समस्या हैं।
“सिर्फ और सिर्फ आपकी कड़ी मेहनत ही आपको अच्छी किस्मत दे सकती है।” – Harry Golden
“जब मै सफल लोगो से मिला तो उन्हें प्रश्न किये की वे अपनी सफलता में किसे शामिल करना चाहते है? जवाब था – कठिन महेनत और अच्छे लोग।” – Kiana Tom
“चीजें खुद नहीं होती उन्हें करना पड़ता है
“केवल थोड़े से कुकर्म, बहुत से गुणों को दूषित करने में समर्थ होते हैं।” -प्लूटार्क
“जो मनुष्य अपने क्रोध को अपने ही ऊपर झेल लेता है, वह दूसरों के क्रोध से बच जाता है।” – सुकरात / Socrates Quotes
More Suvichar:
Note: अगर आपको हमारे 10+ Suvichar in Hindi अच्छे लगे तो जरुर हमें Facebook और WhatsApp पर जरुर Like और Share कीजिये। अगर आपके पास अच्छे सुविचार हो तो कमेंट के द्वारा यहाँ जोड़ सकते है।
आप जैसा सोचते हो जीवन वैसा बनाते हो !
अवधेश जी,
बहुत अच्छा सुविचार लिखा अपने यहाँ पर…. और भी Suvichar साईट पर है… आप उसे भी पढ़े और please अपने दोस्तों के साथ भी share करे..
आपका बहुत धन्यवाद्.
Acha lga
bahut achchhe subichar h.
Mujhe aapka suvichar Aa6a lga kosis kruga givan may uttar ne ka.
Thank You………..